हरिद्वार, भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो रहा है वही जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है हरिद्वार में लगातार बारिश चलते कांवड़ियों की भीड़ बढ़ रही है कावड़ियों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है पुलिस भी कावड़ियों के प्रति मित्रता निभा रही है आज बहादराबाद के शांतरशाह चौकी के पास एक कावड़िया तेज गति से आ रहे हैं ट्रक के चपेट में आ गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया कावड़िया की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया जिसके चलते रास्ते में उसकी मौत हो गई
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के कल्याणपुरी निवासी देव अपने साथियों के साथ हरिद्वार पहुंचा। यहां से शनिवार को गंगाजल भरकर अपने साथियों के साथ लौट रहा था। उसके साथी कांवड़ लेकर आगे निकल गए, लेकिन देव जैसे ही कोर काॅलेज स्थित फ्लाइओवर के पास किसी वाहन से लिफ्ट लेने लगा। तभी वह सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से घायल हुए कांवड़िये की मौत हो गई।