हरिद्वार, हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था। इस बीच कुछ दूर जाकर हेलीकॉप्टर लापता हो जिसके बाद हड़कंप मच गया और शुरू हुई हेलीकॉप्टर की जांच पड़ताल कुछ देर बाद सूचना मिलि कि आज सुबह 10:00 बजे हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया जिसमें 6 लोग सवार थे वही सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई इसमें 5 विदेशी नागरिक सवार थे
मिलि जानकारी अनुसार हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के करीब लापता हुआ है। त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के महाप्रबंधक प्रताप भानु तिवारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क से बाहर हो गया।
हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना भाकंजे गांव के लामजुरा स्थित चिहानडंडा के रहने वाले लोगों ने दी। स्थानीय निकाय के उपाध्यक्ष न्वांग ल्हाकपा शेरपा ने इसकी जानकारी आला अफसरों को दी।
यह पहला मामला नहीं जब नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ इससे पहले भी कई बार हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुके हैं इससे पहले जनवरी में नेपाल में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ था। पोखरा में यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। लैडिंग होने से चंद सेंकड पहले ही विमान के दुर्घनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 70 से अधिक यात्रियों की जान चले गई थी। ये विमान काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था।