हरिद्वार, पहाड़ों कि बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। आसमानी आफत के बाद अब हरिद्वार के लोगो के लिए एक नई आफत सामने आ गई है। भारी बारिश के बाद रविवार शाम हरिद्वार में भीमगोड़ा बैराज का 10 नंबर गेट टूट गया। जिसके बाद पुलिस ने नदी किनारे बसे हुए सभी क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर दिया है वहीं पुलिस एलाउंसमेंट कर रही है
मिलि जानकारी अनुसार उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, अन्य जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पानी का बहाव बढ़ने के कारण गेट टूटा है। पुलिस प्रशासन और अन्य विभागों की टीम ने भीमगोड़ा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। क्योंकि टिहरी डैम और श्रीनगर डैम का पानी अभी धीरे-धीरे गंगा में बहकर आ रहा है, इसलिए आला अधिकारी पूरी तरह सतर्क है।
भीमगोड़ा बैराज का फाटक नहीं बल्कि फाटक को नियंत्रित करने वाली रस्सी टूटी। इससे डिस्चार्ज बढ़ा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह ने बताया कि जलस्तर थोड़ा कम होने के बाद इसकी मरम्मत कराई जाएगी।