उत्तराखंड, भारी बारिश के चलते लोगो की बढ़ी परेशानी कई मकान दुकान ध्वस्त

0
37

हरिद्वार, मौसम विभाग ने कल ही अलर्ट जारी कर दिया था जिसमें सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश होने की जानकारी दी गई थी जिसके चलते आज देहरादून के सपेरा बस्ती मोहल्ले में लगातार हो रही बारिश के कारण जलमग्न हो गया शांति विहार कॉलोनी में भी पानी लगातार घरों में पहुंच राहा इस दौरान चार मकान और कई दुकानें ध्वस्त हो गई नदी नाले उफान पर है

मिलि जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि सोमवार देर रात क्षेत्र में पड़ने वाले शांति विहार में अत्यधिक बारिश के कारण नाला ऊफान पर आने के चलते चार मकान ध्वस्त हो गए।

सूचना पर वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। इस दौरान शांति विहार में दो मकान व दो दुकानें ध्वस्त हो गईं। वहीं सपेरा बस्ती के कई मकान प्रभावित हो रहे हैं। शांति विहार व नाले के दूसरी ओर सपेरा बस्ती में रहने वाले सभी व्यक्तियों को उनके घरों व दुकानों से बाहर निकाला गया।

देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व पौड़ी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन होने से अवरुद्ध है। उत्‍तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में वर्षा हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here