उत्तराखंड-:काशीपुर मे 2दिन के लिये संपूर्ण लॉकडाउन

0
140

करोनो का कहर जारी है नही थम रहा करोनो मरीजो का आँकड़ा लॉक डाउन होने पर भी सभी जगह छूट दी गयी पर साथ मे सोशल डिस्टेंस और मास्क का भी खयाल रखने कि हिदायत दी गयी थी लेकिन जनता ने इसका पालन करना छोड दिया है जिसके चलते काशीपुर के नगर निगम क्षेत्र मे 2दिन का संपूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है ये लॉकडाउन आज सुबह 10बजे से लागू होगया है अभी करोनो मरीज कि सँख्या 3373हो गयी जिसमे ऐक्टिव केस 592 है

मिलि जानकारी के अनुसार एक शादी मे शामिल सौ लोगो मे से 24लोगो कि रिपोट करोनो पॉजिटिव आई है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया जिसके बाद प्रशासन ने मीटिंग बुलाई जिसके बाद करोनो मरीज कि बढ़ती सँख्या को देखते हुऐ प्रशासन काशीपुर नगर निगम के क्षेत्र मे तत्काल से 11जुलाई 10बजे से अगले 38घंटो के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है ये लॉकडाउन 13जुलाई रात 12बजे तक रहेगा इस दौरान मेडीकल और दूध दही कि डेरी खुली रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here