उतराखंड मे आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी को मिला नया कुलपति पिछले कुछ दिन से पूर्व मे रहे कुलपति पर गंभीर आरोप चल रहा था जिसके चलते आज कुलपति को पद से हटाया गया और नये कुलपति कि नियुक्ति कि गयी
मिलि जानकारी के अनुसार आज राज्यपाल कि संस्तुति के बाद डाक्टर सुनील कुमार जोशी को आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी को नये कुलपति मिल गया है इनको अगले तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है