हरिद्वार, पहाड़ से लेकर मे मैदान तक उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते चारों ओर पानी ही पानी है वही हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसके चलते निकले निचले इलाकों में अलर्ट जारी है वही देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में टपकेश्वर महादेव मंदिर के अंदर जल प्रलय हो गई
मिलि जानकारी अनुसार मूसलाधार बारिश के कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे नदी का पानी मंदिर परिसर में तक आ चुका है। इससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। तेज बहाव के कारण मंदिर की सीढ़ियों से लेकर मूर्तियों तक को क्षति पहुंची है।
मौसम विभाग की ओर से देहरादून में खासतौर पर सहस्त्रधारा और मालदेवता क्षेत्र में आज तेज़ बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके इलावा कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके बाद ख़तरा बढ़ गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर तथा पिथौड़ागढ़ जनपदों में भारी वर्षा के आसार हैं. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछार पड़ सकती हैं.