हरिद्वार , उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है मैदान से लेकर पहाड़ तक सड़कों में गड्ढे हो गए वही मंदिरों में पानी अंदर घुस गया नदी-नाले उफान पर हैं। रुद्रप्रयाग और कोटद्वार में भूस्खलन के कारण भवन ध्वस्त हो गए ।
मिलि जानकारी अनुसार रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मंगलवार सुबह भारी भूस्खलन हो गया। जिसके चलते हाईवे पर रामपुर में होटल जमींदोज हो गया। वहीं, अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग के बीच हाइवे कई जगह पर बाधित है। बताया जा रहा है कि यह होटल शहर का सबसे पुराना होटल था। इसे पहले भी खाली कराया जा चुका था।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में भारी भूस्खलन हो गया। जिससे यहां सड़क का आधा हिस्सा ढह गया। इसके चलते हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है। उधर, व्यासी के समीप अटाली गंगा में मलबा आने से हाईवे सोमवार से अवरुद्ध चल रहा है।
ढहने से किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि होटल काफी जर्जर अवस्था में था। होटल की जर्जर हालत को देखते हुए पुलिस ने पहले ही एक्शन ले लिया था।