देहरादून: उत्तराखंड में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों को सीएम रावत ने खुद सामने आकर खारिज कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर उत्तराखंड में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन संबंधी खबरें वायरल हो रही थी, जिसे मुख्यमंत्री रावत ने असत्य और भ्रामक बताया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गलत खबर प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.