उतराखंड मे करोनो मरीजो कि सँख्या बढ़ी

0
125

देहरादून । कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में डबल सेंचुरी से एक कसम के बराबर बढ़ोत्तरी हुई है। जो अब तक के कोरोना काल की सबसे बड़ी संख्या है। बृहस्पतिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 199 मरीजों का इजाफा हुआ है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 3982 हो गई है। आज 47 मरीज ठीक होने के साथ ही 2995 मरीज अभीतक ठीक हो चुके है। इस प्रकार कुल 904 एक्टिव केस हो गए है। आज मिले चमोली 03 ,चम्पावत 01 ,देहरादुन 27 ,हरिद्वार 30 ,नैनीताल 34 ,पौड़ी 03 ,टिहरी 10 और ऊधमसिंह नगर में 91 मरीज मिले है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here