उत्तराखंड, बागेश्वर मतदान जारी 11 बजे तक 22.94 प्रतिशत हुआ मतदान

0
15

हरिद्वार, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में आज सुबह 7:00 बजे से 188 पोलिंग बूथ पर मतदान जारी है जिसमें 11:00 बजे तक 22 .94 मतदान हुआ अभी तक भाजपा और कांग्रेस में ही कांटे टक्कर देखने को मिल रही है

आज बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए कहा- “सरयू एवं गोमती नदी के संगम पर स्थित बाबा बागनाथ की पवित्र धरती को नमन करते हुए बागेश्वर विधानसभा की देवतुल्य जनता से विनम्र निवेदन करता हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का सदुपयोग कर बागेश्वर की विकासयात्रा को अविराम जारी रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।”

मिलि जानकारी अनुसार बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन, 28 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुबह 11 बजे तक 22.94 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

बागेश्वर उपचुनाव में मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन, 28 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 172 मतदान केंद्र और 188 मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा। शुरुआती दो घंटे में 10 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर में मतदान किया। वहीं, कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत एंड आईजी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। साथ ही मतदान से संबंधी जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here