हरिद्वार, नर्सिंग कॉलेज की प्रवक्ता ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटका मिला शव

0
30

हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक नर्सिंग कॉलेज की प्रवक्ता व भेल कर्मचारी की पत्नी का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पीएम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया गृह क्लेश के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आई है।

मंगलवार को पूजा सैनी 30 वर्ष पत्नी गौरव सैनी निवासी सेक्टर-2 रानीपुर ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी मिली। पति बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए गया हुआ था। जब वापस आया तो पत्नी को फंदे पर लटकी देख आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा। उसके बाद मुख्य चिकित्सालय बीएचईएल में ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

10 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। दोनों की एक बेटी है। पूजा रानीपुर झाल स्थित भूमानंद नर्सिंग कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थी, जबकि गौरव भेल में कार्यरत है। दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद वह मायके चली गई थी। चार दिन पहले ही समझौते के बाद पति के पास वापस आई थी। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पति-पत्नी में कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। संभवत: गृह क्लेश के चलते आत्महत्या की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here