हरिद्वार,ग्राम जमालपुर कला थाना कनखल में कई दिन से कुछ दबंग व्यक्तियों व प्रॉपर्टी डीलर और नेताओं कि मिली भगत के कारण मंदिर की आड़ में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य दिन रात कर रहे हैं है जिसके कारण सत्येंद्र कुमार के आम के बाग का रास्ता भी बंद किया जा रहा है इस विषय में सत्येंद्र कुमार ने DM व SDM महोदय के संज्ञान में डाला माननीय महोदय द्वारा तहसीलदार व थाना अध्यक्ष कनखल को निर्देश दिया कि जांच की कार्रवाई व रिपोर्ट आने तक मौके पर यथा स्थिति बनाना सुनिश्चित करें लेकिन उसके बावजूद भी दिन-रात निर्माण कार्य जारी है
तहसीलदार अपने स्टाफ के साथ आज मौके पर पहुंचे तो उस समय भी कार्य चल रहा था उच्च अधिकारी के आदेश के बावजूद भी अवैध निर्माण कार्य बिना परमिशन के जारी है और सत्येंद्र कुमार का आम के बाग का रास्ता धमकी देकर के दबंग व्यक्तियों द्वारा रास्ता जबरदस्ती बंद किया जा रहा है