बरसाना मे राधाष्टमी पर भीड़ मे दम घुटने से कई लोगो की मौत

0
39

हरिद्वार,उत्तर प्रदेश में मथुरा के बरसाना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. राधाष्टमी पर दर्शन करने ये श्रद्धालु बरसाना पहुंचे थे. भीड़ के दबाव के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है

राधा रानी के अभिषेक के बाद उनको मोती जड़ित पीली पोशाक धारण कराई गई. यह पोशाक इस बार 1 लाख में तैयार हुई है. जरी पर मोती जड़कर यह पोशाक तैयार की गई है. ब्रज के कारीगरों द्वारा यह पोशाक 15 दिन की मेहनत कर तैयार की गई थी. देर शाम से ही श्री जी मंदिर में देश-विदेश से भक्तों का आने बधाई देने और नाच-गाने का सिलसिला जारी रहा.

मिलि जानकारी अनुसार दुर्घटना शनिवार सुबह लाडली जी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान हुई। मृतकों में एक महिला श्रद्धालु शामिल है। प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह चार बजे वह अभिषेक के दर्शन करने श्रद्धालु सीढ़ियों से लाडली जी मंदिर जा रही थीं। तभी भीड़ के दबाव में उनका दम घुट गया और वो बेहोश हो गईं।

महिला श्रद्धालु को उनके स्वजन व पुलिस सीएचसी ले गई। यहां उन्हें मृत घोषित किया गया। उधर, सुदामा चौक पर एक अन्य बुजुर्ग भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here