हरिद्वार, देहरादून के सेलाकुई मे पतंग उड़ाने के लिए छत पर चढ़े बहन भाई हाई हाईटेंशन तार से पतंग उतराने के चक्कर मे झुलसे इसके बाद तेज धमाका हुआ और लोग छत पर चढ़ गए आसपास के लोगों ने दोनों बहन भाइयों को सवाल में भर्ती कराया
मिलि जानकारी अनुसार देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में दो सगे बहन भाई सोनिया (9) और मयंक (6) पुत्र मनोज निवासी बायाखाला किराए के मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इस दौरान हाईटेंशन तार में उनकी पतंग फस गई जिसको उतारने के लिए उन्होने डंडे का सहारा लिया इस दौरान तेज धमाका हुआ और दोनों झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर लोग छत पर पहुंचे
आनन फानन में दोनों को सेलाकुई सिथत निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, यहां से चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मयंक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी मोहन सिंह ने घटना की पुष्टि की।