हरिद्वार, आज बहादराबाद के प्रेम राइस मिल पर एसडीएम ने मारा छापा भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद हुआ इसके बाद शहर भर में हड़कंप मचा रहा वही गोदाम को सील कर दिया गया
मिलि जानकारी अनुसार थाना बहादराबाद क्षेत्र मे स्थित प्रेम राइस मिल पर आज सुबह एसडीएम अजयवीर सिंह ने छापा मारा काफी दिनो से कालाबजारी की शिकायत मिल रही थी इस दौरान वहां से 650 कुंतल चावल बरामद हुआ है इस विषय मे जब जानकारी ली गई चावल का कोई रिकॉर्ड मिल प्रबंधन के पास नहीं था. जिसके बाद हरिद्वार उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने राइस मिल को सील कर दिया और संबंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया
उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने बताया कि चावल किस दुकान से राइस मिल में पहुंचा था, इसकी जानकारी ली जा रही है. इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी की टीम के साथ मंडी समिति के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे. उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने इस मामले की जांच साथ ही मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं.
इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक देवेश घिल्ड़ियाल, आशीष ममगाईं, मंडी निरीक्षक देवेंद्र कुमार त्यागी, मंडी सहायक अजय भी मौके पर मौजूद रहे।