हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार बस हादसे हो रहे हैं कल रविवार के दिन हरियाणा के रोडवेज बस गहरी खाई में जाकर पलट गई जिसमें 30 यात्री सवार थे वहीं पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं आज सुबह 5:00 बजे अल्मोड़ा के चितई मंदिर से धार मोड़ के पास बस तेज गति होने के कारण बस को मोड़ते हुए अनियंत्रित हो गई जिसके कारण बस सड़क से निचे उतर गई बस में बैठे सभी यात्रियों की सांस थम गई और चीख पुकार मच गई बस ड्राइवर की सूझ बूझ के चलते मौके पर ब्रेक लग गए और सभी यात्रियों की जिंदगी को ड्राइवर ने बचा लिया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था घटना के बाद यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया