उतराखंड मे लगातार करोनो के मामले बढ़ने पर ही है नही थम रहा मरीजो का आँकड़ा कोरोना के कहर के बीच बुधवार को कोरोना ने एक बार फिर सेन्चुरी लगाई है। वही आज 52 मरीज ठीक होने के साथ ही 3349 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस लगातार बढ़ते जा रहे है रिपोर्ट के अनुसार कुल 1856 एक्टिव केस हो गए है। आज मिले अल्मोड़ा 04 ,देहरादून 43 ,हरिद्वार 204 ,नैनीताल 73 ,पौड़ी 04 ,पिथौरागढ़ 05 ,टिहरी 11, ऊधमसिंह नगर 98 और उत्तरकाशी में 09 मरीज मिले