हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा का आज देहरादून के मैक्स अस्पताल में निधन हो उन्हे ब्रेन हेमरेज के चलते मैक्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहा उन्होने आज अंतिम सांस ली जिसकी खबर मिलते ही राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई
मिली जानकारी अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद रहे स्व जगदीश राणा के छोटे भाई बेहट से पूर्व विधायक भाजपा नेता महावीर राणा 60 वर्षीय का सोमवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। महावीर राणा वर्ष 2012 में बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। सोमवार दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। शाम तक उनका पार्थिव शरीर सहारनपुर के दिल्ली रोड अहमद बाग स्थित आवास पर लाया जाएगा। दो दिन पहले महावीर राणा को ब्रेन हैमरेज हुआ था। उन्हें स्थानीय चिकित्सकों ने देहरादून के लिए रेफर कर दिया था। पिछले दो दिनों से वह देहरादून के मैक्स अस्पताल मे भर्ती थे