हरिद्वार, पांच राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में से चार के नतीजे आज आने हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावी रुझान में भाजपा को बहुमत मिल गया है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है। भाजपा ने तीन राज्यों में अपनी प्रचंड जीत हासिल कर ली है इसके बाद से शहर के चारों ओर जश्न की तैयारी शुरू हो गई हैं हरिद्वार मे भी भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक सब एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं
मिली जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश में तीन नाम अभी सीएम पद की रेस में हैं। इनमें शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तौमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा और प्रह्लाद पटेल का नाम शामिल है। राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौर और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का नाम सीएम रेस में माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का नाम शामिल है।