हरिद्वार, उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक तमाम जगह खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रक और ट्रॉलियों ने आतंक मचा रखा है जिसके चलते अब तक कहीं जाने जा चुकी हैं लेकिन प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है वही आज सुबह 9:00 बजे नागल बस स्टैंड पर कई यात्री बस के लिए खड़े थे इस दौरान खनन से भरे ट्रक ने उन सभी लोगों को कुचल दिया जिसमें तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई वहीं 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया पुलिस ट्रक और चालक को अपने कब्जे में ले लिया
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह सहारनपुर के नेशनल हाईवे नांगल बस स्टैंड के पास उसे समय चीख पुकार मच गई जब खनन से भरे एक ट्रक ने नौ लोगों को कुचल दिया ट्रक सहारनपुर से मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था इसके बाद ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा इस हाथ से में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं छह लोग घायल बता जा रहे हैं मौके पर नागल और देवबंद थाने की फोर्स मौजूद है। वहीं नागल के व्यापारी घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और उन्होंने एसडीएम का घेराव कर लिया। व्यापारियों की मांग है कि यहां पर साल भर में करीब 50 से 60 लोग मरते हैं और यहां पर ओवरब्रिज बनवाया जाए। ताकि इस तरह के हादसे न हो।