उत्तराखंड, करोनो वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड में एक बार फिर एडवाइजरी जारी की गई

0
23

हरिद्वार, उत्तराखंड में क्रोनो वेरिएंट को लेकर सरकार ने एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की है जिसमें करोनो के नए वेरिएंट स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने ने एडवाइजरी जारी की है। बता दें, कोविड 19 के नए वेरिएंट जेएन.1 का फिलहाल उत्तराखंड में कोई मरीज नहीं है। एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को अलर्ट क‍िया गया है।

मिली जानकारी अनुसार भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर डराने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 260 नए केस दर्ज क‍िए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,828 हो गए हैं। सोमवार की सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 5,33,317 दर्ज की गई। देश में कोविड मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,05,076) है। केंद्र की गाइडलाइन पर प्रदेश सरकार भी सभी जिलों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिशानिर्देश जारी कर सकती है। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि केरल में कोरोना का नया वैरिएंट मिला है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। हालांकि प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट से संबंधित कोई मामला नहीं है। एहतियात के तौर पर जिलों को निगरानी और जांच के संबंध में पूर्व की भांति दिशानिर्देश दिए जाएंगे।

केरल में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 मिलने के बाद उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है। संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्ति की जांच और निगरानी को लेकर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एसओपी जारी कर एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों को अलर्ट किया हैं। सोमवार को केंद्र सरकार ने केरल में कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद सभी राज्यों को जांच और निगरानी बढ़ाने के दिशानिर्देश जारी किए हैं।

जेएन.1 का पहला मामला सितंबर में संयुक्त राज्य अमेरिका में मिला था. चीन में 15 दिसंबर को 7 मामले पाए गए, जिससे इसके प्रसार को लेकर चिंता पैदा हो गई है. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने चेतावनी दी कि कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के ताजा मामले अमेरिका की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को प्रभावित कर सकते हैं. सीडीसी के ट्रैकिंग से पता चलता है कि कोरोना का नया सब-वेरिएंट बढ़ते केस का कारण बन रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here