उत्तराखंड-:करोनो मरीज कि सँख्या हुई 6587

0
107

उत्तराखंड मे करोनो मरीजो कि सँख्या रुकने का नाम नही ले रही सरकार के हर सम्भव प्रयास के बाद भी करोनो कि बिमारी नही रुक रही इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 6587 हो गई है। मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 259 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज 45 मरीज ठीक होने के साथ ही 3720 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 2759 हो गए है। आज मिले अल्मोड़ा 10 ,बागेश्वर 01 ,चमोली 02 ,चम्पावत 05 ,देहरादून 33 ,हरिद्वार 42 ,नैनीताल 45 ,टिहरी 13 और ऊधमसिंह नगर में 108 मरीज मिले है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here