उत्तराखंड, मंगलौर से सरवत करीम के बेटे उबेदुर्रहमान को टिकट देगी बसपा

0
13

हरिद्वार,बहुजन समाज पार्टी अपने विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में उनके पुत्र उबेदुर्रहमान अंसारी को चुनाव लड़ाएगी। पार्टी ने लोकसभा की पांचों सीटों के साथ ही इस उप चुनाव के लिए भी तैयारी तेज कर दी है। राज्य बनने के बाद से आज तक इस सीट पर पांच चुनाव हुए, जिनमें चार बार बसपा और एक बार कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिली है।

उबेदुर्रहमान उर्फ मोंटी ने इसी हिसाब से जनसंपर्क तेज कर दिया है। पार्टी ने भी मंगलौर विस क्षेत्र में कार्यक्रम तेज कर दिए हैं। इस सीट का इतिहास देखें तो अभी तक बसपा का पलड़ा भारी रहा है।वर्ष 2002 के पहले विस चुनाव में मंगलौर विस सीट पर बसपा से काजी निजामुद्दीन ने 21155 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी, कांग्रेस से चुनाव लड़े सरवत करीम 14561 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। 2007 के विस चुनाव में बसपा से काजी निजामुद्दीन दोबारा 25559 मतों के साथ विजयी रहे थे जबकि रालोद के चौ. कुलवीर सिंह 22166 वोटों के साथ दूसरे और कांग्रेस के सरवत करीम 18629 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा ने पांचों सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है। बसपा के अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने बताया कि पांचों सीटों पर दावेदार सामने आए हैं। इसी महीने बसपा सुप्रीमो मायावती प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा देंगी। उन्होंने बताया कि मंगलौर विधानसभा सीट पर लोकसभा के साथ ही होने वाले उपचुनाव में बसपा अपने स्व. विधायक सरवत करीम के पुत्र उबेदुर्रहमान को चुनाव लड़ाने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here