हरिद्वार,मॉडल कॉलेज मीठीबेरी के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण

0
8

आज राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी, हरिद्वार के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया है। यह निरीक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अर्चना गौतम के दिशा निर्देश के अनुरूप किया गया। नवनिर्मित महाविद्यालय परिसर में पहुंचकर समिति के द्वारा अकादमिक भवन का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य कक्ष,स्टाफ़ रूम,शौचालय, विभिन्न प्रयोगशालाएं,लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय की निरीक्षण समिति ने छात्रावास का निरीक्षण किया, जिसमें समिति के द्वारा विभिन्न कक्षों, शौचालय एवं छात्रावास की रसोई का निरीक्षण किया।
भवन हस्तांतरण समिति के द्वारा निरीक्षण कार्य के पश्चात रिपोर्ट जमा करके शासन की अनुमति के बाद महाविद्यालय नवनिर्मित भवन में इसी सत्र से संचालित होना प्रारंभ हो जाएगा।
यह निरीक्षण कार्य महाविद्यालय के भवन निर्माण समिति के संयोजक प्रोफ़ेसर सतेंद्र कुमार की देख-रेख में किया गया।साथ में प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार,डॉ कुलदीप चौधरी एवं उन्होंने श्री शशिधर उनियाल, सूरज उपस्थित रहे। निरीक्षण करते समय महाविद्यालय भवन में उपस्थित श्री उनियाल, श्री बिजल्वाण का भरपूर सहयोग मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here