हरिद्वार, शादी में हुई फिर हुई हर्ष फायरिंग महिला घायल आरोपी फरार

0
27

हरिद्वार, पुलिस प्रशासन के अनुसार शादी विवाह में हर्ष फायरिंग पर रोक है इसके बावजूद कुछ व्यक्ति अपनी शान दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करते नजर आते हैं वहीं हर्ष फायरिंग में अब तक न जाने कितने लोगों की जान चली गई और कई घायल भी हो चुके हैं ऐसा ही एक मामला रुड़की सामने आया है जहां हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला को दो छर्रे लगे हैं वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस शादी विवाह स्थल पहुंची लेकिन पुलिस को गुमराह कर दिया गया

मिली जानकारी अनुसार घटना 15 फरवरी की है जब रुड़की कंट्रोल रूम को एक विवाह समारोह में फायरिंग किए जाने की सूचना दी गई थी। कहा गया कि ग्राम बरहमपुर में शादी समारोह में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायर किया गया है। सूचना मिलने पर कोतवाली रुड़की पुलिस विवाह स्थल पर पहुंची तो पता लगा कि पता चला अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी में हर्ष फायरिंग की गई है जिससे शशि पत्नी सुभाष निवासी आदर्श नगर के दो जगह छर्रे लगे हैं।

वहीं घटना की गंभीरता को भांपते हुए आयोजकों ने रिश्तेदारी होने के कारण आयोजक द्वारा घटना को पुलिस से छुपाते हुए घटना करने वाले को वहाँ से भगा दिया और अन्य रिश्तेदार व घायल महिला को भी घटना के विषय में पुलिस से कुछ न बताने को कहा।घ

घटना की गंभीरता को देखते हुए रुड़की पुलिस द्वारा शादी समारोह के आयोजक ललित गिरी निवासी ग्राम बरहमपुर रुड़की व फायर करने वाले एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध आज मुकदमा अपराध संख्या 95/24 धारा 336 आईपीसी व 30 शस्त्र अधिनियम बनाम ललित गिरी के खिलाफ कप्तान के आदेशों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी उल्लेखनीय है कि हर फायरिंग की घटना के अगले ही दिन कोतवाली रुड़की पुलिस ने आयोजक ललित गिरी को थाने में बुलाकर हर्ष फायर करने वाले का नाम पता पूछा तो खुलकर कुछ भी पुलिस को नहीं बताया जबकि जाँच के दौरान कॉलर जो मौके पर मौजूद था द्वारा एक शस्त्र धारक द्वारा शादी में ख़ाना खाने के दौरान हर्ष फायरिंग करने की पुष्टि की गई थी जिससे महिला घायल हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here