हरिद्वार,उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस बिल को बुधवार को मंजूरी देदी. उत्तराखण्ड विधानसभा से पारित होने के बाद राज्यपाल ने UCC बिल को हरी झंडी दिखाई थी. अब वैधानिक तौर पर उत्तराखंड में UCC लागू हो गया है.
राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। वहीं, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रपति ने इस विधेयक को हरी झंडी दे दी है।
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू हो गया है। इसके बाद लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कड़े कानून भी लागू कर दिए है। बता दें कि लिव इन में रहने की जानकारी बच्चों को अपने अभिभावकों को देनी होगी। इसके बाद पुलिस को भी इसकी जानकारी देना अनिवार्य है। वहीं, लिव इन खत्म होने के बाद भी पुलिस स्टेशन में जानकर इसकी जानकारी देनी होगी।