उत्तराखंड, प्रदेश के नए ग्रह सचिव होंगे आईएएस दलीप जवालकर चुनाव आयोग ने नाम पर लगाई मुहर

0
15

हरिद्वार,आईएएस दिलीप जावलकर उत्तराखंड के नए गृह सचिव का पद संभालेंगे। नए गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था। चुनाव आयोग ने तीन नामों के पैनल में से जावलकर के नाम पर मुहर लगाई है। आईएएस दिलीप जावलकर सचिव वित्त का दायित्व देख रहे हैं।

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटा दिया था। इसके बाद नए गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया। जिसके बाद आयोग नए गृह सचिव पर निर्णय लिया।

शैलेश बगौली को गृह सचिव पद से इसलिए हटाया गया था क्योंकि गृह सचिव के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव पद भी उनके पास था. ऐसे में चुनाव आयोग ने तर्क दिया था कि कोई भी अधिकारी गृह सचिव या अन्य जो भूमिका निभा रहा है, वह किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के साथ अटैक ना हो. चुनाव आयोग हर चुनाव से पहले इस तरह के ट्रांसफर, पोस्टिंग की प्रक्रिया हर राज्य में करता है. संभावना है कि दिलीप जावलकर 20 मार्च को उत्तराखंड गृह सचिव का पद संभालेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here