उत्तराखंड,10 मई को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

0
14

हरिद्वार,अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 10 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम कपाट अभिजीत मुहूर्त में खुलेंगे। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट भी 10 मई को खुलने जा रहे हैं। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। आज श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति ने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) में गंगोत्री धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त तय किया गया। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ .हरीश कुमार गौड़ ने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर अपराह्न 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में श्री गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय अभी तय किया जाना है।
उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा पर जाने के लिए इंतजार कर श्रद्धालुओं के लिए चैत्र नवरात्री का पहला दिन बेहद खास रहा है. नवरात्री के पहले दिन मंगलवार को उत्तराखंड के चार धामों मे से एक गंगोत्री धाम के कपाट खोलने के तारीख घोषित कर दी गई है. 10 मई अक्षय तृतीया के अवसर पर पूजा- आराधना के बाद गंगोत्री धाम के कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिये जाएंगे. श्रद्धालुओं गंगोत्री धाम के कपाट की खुलने की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नवरात्री के पहले दिन श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here