उत्तराखंड, 23 और 24 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा

0
14

हरिद्वार ,उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक कर राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियां को परखा। आगामी 23-24 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड भ्रमण प्रस्तावित है।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सुरक्षा और सड़क मार्गों की व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, परिवहन व स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं को समयबद्धता से पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति के विभिन्न स्थानों पर सभी कार्यक्रमों में त्रुटिरहित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।

बैठक में गृह विभाग ने राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, सचिन कुर्वे सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here