उत्तराखंड, केदार नाथ और बद्रीनाथ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह

0
10

हरिद्वार,उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज बाबा केदारनाथ के दर्शन करने केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने रुद्राभिषेक से बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर, विश्व एवं जन कल्याण के लिए कामना की। इस दौरान सिंह ने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने धाम को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सभी से सामूहिक प्रयास करने की अपील की। इसके बाद वह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां भी उन्होंने पूजा की और कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया।

धाम पहुंचने पर जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल तीर्थ पुरोहित समाज एवं मुख्य पुजारी से मिले। उन्होंने पूजा के बाद मंदिर प्रांगण में खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन कर बाबा केदार के जयकारे भी लगवाए। उन्होंने श्रद्धालुओं से रूबरू होते हुए उनकी यात्रा व व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

इसके बाद वह बदरीनाथ पहुंचे। यहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और पूजा की।
चरम पर तीर्थयात्रियों का उत्साह
केदारनाथ की यात्रा में भक्तों का उत्साह अपने चरम पर है। शनिवार को दूसरे दिन धाम में 22,599 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया था। वहीं, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चर व दंडी-कंडी के यात्रा करने वालों के साथ ही पैदल यात्री दिनभर धाम की चढ़ाई नापते रहे। वहीं, रविवार को भी सुबह से ही धाम में भक्तों की भीड़ जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here