डीएचएफएल के पूर्व निदेशक धीरज वधावन गिरफ्तार34000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

0
18

हरिद्वार, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 34 हजार करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में डीएचएफएल के पूर्व निदेशक धीरज वधावन को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि धीरज को सोमवार शाम को मुंबई से हिरासत में लिया गया था। आज (मंगलवार) को दिल्ली की एक विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस मामले में सीबीआई ने उनके खिलाफ 2022 में पहले ही आरोपपत्र दायर कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि वधावन को एजेंसी ने यस बैंक भ्रष्टाचार मामले में पहले गिरफ्तार किया था और वह जमानत पर थे।

सीबीआई ने 17 बैंकों के कंसोर्टियम से 34,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से संबंधित डीएचएफएल मामला दर्ज किया था। इसे देश का सबसे बड़ा बैंकिंग ऋण धोखाधड़ी का मामला माना जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में उनके खिलाफ 2022 में पहले ही आरोप पत्र दायर कर दिया था। उन्होंने बताया कि वधावन को पहले एजेंसी ने ‘यस बैंक’ भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था और वह जमानत पर थे।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने 17 बैंकों के संघ से 34,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के संबंध में डीएचएफएल मामला (DHFL Scam Case) दर्ज किया था। यह देश में सबसे बड़ा बैंकिंग ऋण धोखाधड़ी मामला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here