हरिद्वार-: चंद्राचार्य चौक के पास रवि लैब पर रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट को किए जाने को लेकर प्रशासन ने गंभीरता से लिया एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने संबंधित लैब के बारे में जिलाधिकारी सी रविशंकर को रिपोर्ट भेजी। जिसके बाद स्वास्थय विभाग ने लैब संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने ऐसे 27 निजी लैबों की जांच की रानीपुर मोड़ पास सुपर कॉम्पलेक्स में स्थित रवि डायनोग्स्टिक लैब का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर की जांच करने पर यह पता चला है कि 21 जुलाई के बाद लैब में कई लोगों की कोरोना जांच की गई है, जबकि शासन की अनुमति के बिना प्राइवेट लैब इसकी जांच नहीं कर सकती हैं। पुलिस ने डॉक्टर गुरनाम सिंह की तहरीर पर रवि डायनोग्स्टिक लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।