हरिद्वार, पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवत प्रवक्ता।जो महानुभाव कथा करते हैं उन सभी से आग्रह है कि आप लोग अपनी कथा में गौमाता के प्रोडक्ट्स की एक स्टाल अवश्य लगवाया करें।आप गौमाता के प्रोडक्ट्स चाहे श्री रमेश बाबा वरसाने वालों की गौशाला से या पूज्य श्री मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास जी की गौशाला से या किसी अन्य गौशाला से ले सकते हैं जो गौशाला आपके नजदीक और जानकारी में हो वहां से ले सकते हैं। लेकिन अपनी कथा में गौमाता के प्रोडक्ट्स की स्टाल अवश्य लगवायें। मैं आप लोगों से आग्रह इसलिए कर रहा हूं कि गौमाता के प्रोडक्ट्स का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक हो।प्रचार प्रसार अधिक होगा तो लोग खरीदेंगे और जब अधिक से अधिक प्रोडक्ट बिकेंगे तो बाजार में गौमाता के प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ेगी और जब मांग बढ़ेगी तो प्रोडक्ट्स अधिक से अधिक बनाने की आवश्यकता पड़ेगी।और फिर हमारी गौमाता का महत्व लोग समझेंगे जिससे अधिक से अधिक गौमाता का संरक्षण, संवर्धन बढ़ेगा।और स्टाल लगाने से किसी गरीब व्यक्ति को रोजगार भी उपलव्ध होगा।आप सभी कथावाचकों से निवेदन है कि आप हम सब मिलकर एक मुहिम चलायेंगे तो एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी।आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि आप इस मुहिम में अवश्य जुड़ें और अन्य लोगों को भी जोड़ने का प्रयास करें।जै गौमाता की???? पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवत प्रवक्ता मथुरा।