हरिद्वार -:नोयडा बॉल पेन बनाने वाली कंपनी मे आज सुबह आग लग गयी जिसमे एक व्यक्ति कि जलकर मौत हो गयी आग ने कुछ ही समय मे पूरी कंपनी को पूरी तरह से जलाकर रख दिया वही
कंपनी के गार्ड कि आग कि चपेट मे आने से मौत हो गयी फाईब्रिगेड कि गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी आग पर क़ाबू पाने का प्रयास किया जा राहा है
मिली जानकारी के अनुसार नोयडा के सेक्टर 63मे एक बॉल पेन बनाने कि कंपनी एच एम ट्विस्ट कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड में आग लग गई.वही बताया जा राहा है कि संदीप नाम के गार्ड कि आग मे झुलसने से मौत हो गयी अभी आग किस कारण लगी उसका पता नही चला