उत्तराखंड मे करोनो के साथ साथ बारिश का भी कहर जारी है कही बादल फटा तो कही भूस्खलन जारी है ऐसा ही मामला चमोली का है जँहा कर्णप्रयाग के नैनीसैण मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के ऊपर पत्थर गिरने से नगर पंचायत के आधीशासी अधिकारी कि मौत हो गयी
मिली जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग के नैनीसैण मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के ऊपर पत्थर गिरने से नगर पंचायत के आधीशासी अधिकारी कि मौत होगयी बताया जा राहा कि गाड़ी मे चार लोग सवार थे जिसमे तीन लोगो ने गाड़ी से कूद कर जान बचायी लेकिन नंदराम कि मौके पर मौत हो गयी
सूत्रो के हवाले से खबर है कि आधीशासी अधिकारी नंदाराम तिवारी अपनी गाड़ी से कार्यालय पोखरी जा रहे थे कि तभी रास्ते मे पहाड़ी से पत्थर गिरने से उनकी मौत होगयी