हरिद्वार, ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उसे समय मरीजों की जान से खिलवाड़ किया गया जब एक छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस का वाहन छठी मंजिल पर पहुंच गया वहीं एम्स के सिक्योरिटी गार्ड मरीज के बेड को हटाते हुए नजर आ रहे हैं इस तरह की लापरवाही का आखिरकार किसने पुलिस को अधिकार दिया है सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रही है जिसके बाद पुलिस की फजीहत खड़ी हो गई
मिली जानकारी अनुसार एम्स की एक महिला डाक्टर ने सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर में तैनात नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। गुस्साए चिकित्सकों ने कार्य वहिष्कार कर दिया। वे नर्सिंग अधिकारी की गिरफ्तारी पर अड़े थे।
चिकित्सकों के गुस्से को देखते हुए पुलिस एम्स पहुंची, मगर वहां माहौल काफी गर्म था। पुलिस को पता चला कि आरोपित की ड्यूटी छठी मंजिल स्थित वार्ड में है। पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए वाहन समेत छठी मंजिल स्थित वार्ड में पहुंच गई। वाहन को छठी मंजिल तक रैंप से ले जाया गया।
इस दौरान मैरिज कुछ समझ पाते तब तक पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड इमरजेंसी गेट से रास्ता बनाते हुए बाहर निकल गए