हरिद्वार, घर में अक्सर कुत्ता पाला जाता है वही कुछ कुत्ते गली मोहल्ले में बाहर बैठे रहते हैं जो आने-जाने राहगीरों को भोंकते या काट लेते हैं जिसको लेकर व्यक्ति अपने रेबीज के इंजेक्शन लगवा लेता है लेकिन कुछ लोग इसको नजर अंदाज कर देते हैं और इस तरह से घातक बीमारी को पाल लेते हैं ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर से सामने आ राहा है रुद्रपुर निवासी 12 वर्षीय किशोर को दस दिन पहले कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते के काटने के नौ दिन बाद वह लोगों को काटने लगा। उसने पहले अपने पिता की अंगुली काट दी और फिर अपने दो छोटे भाईयों को भी काट दिया। उसे रविवार को सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां आधा घंटा चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
वार्ड नंबर तीन संजयनगर रुद्रपुर निवासी गोविंद सरकार मजदूरी करता है। उसके परिवार में उसकी मां, पत्नी और तीन लड़के थे। गोविंद सरकार ने बताया कि उसका बड़ा बेटा विक्की सरकार (12) को दस दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था। उसने कहा कि वह रविवार सुबह से ही लोगों को काटने को दौड़ने लगा। बताया कि इस दौरान पहले उसने मेरी अंगुली काट दी। इसके बाद अपने दो छोटे भाईयों को भी काट दिया। लोगों की मदद से उसे पकड़कर वहीं निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया। वहां के डॉक्टरों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। करीब दोपहर 2:30 बजे से इलाज शुरू हुआ। इसके आधे घंटे बाद विक्की की मौत हो गई।
सुशीला तिवारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया डाक्टर ने हिदायत देते हुऐ कहा है कि परिवार के जिन लोगों को इसने काटा है वह रेबीज के इंजेक्शन जरूर लगवाए और अपनी जांच कराए