हरिद्वार, गंगा दशहरा पर हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर लगा लंबा जाम रेंग रेंग कर चल रहे वाहन

0
40

हरिद्वार, हरिद्वार का इस समय वह आलम है कि गर्मी में तापमान 43 से 44 डिग्री तक जा रहा है उसके बावजूद भी हरिद्वार गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है वहीं सड़कों पर चलने वाले वाहन रेंग रेंग कर चल रहें है हरिद्वार में गंगा दशहरा के दिन कुंभ मेले का नजारा देखने को मिल रहा है

मिली जानकारी अनुसार आज वीकेंड, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ी है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत देशभर से लोग यहां पहुंचे हैं। हाल ये है कि घाटों पर तो भीड़ है ही, लेकिन हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक भारी जाम लग गया। कुछ किलोमीटर का सफर लोगों ने कई घंटों में तय किया।

हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक और भीड़ के देखते हुए पहले ही तैयारी की थी, लेकिन भीड़ के आगे वो तैयारी भी नाकाफी साबित हो रही है। शहर के अंदर चाैक चाैराहों पर जाम है, तो हाईवे पर रुड़की बाॅर्डर से लेकर हरकी पैड़ी तक वाहनों की लंबी कतार लगी है।

मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

चंडी चौक से वाल्मीकि चौक, शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी और भीमगोड़ा बैरियर तक जीरो जोन रहेगा। शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री की गई है।
दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक से हरिद्वार आएंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू पार्किंग में खड़े होंगे।
यातायात का दबाव बढ़ने पर इन वाहनों को मंगलौर से लंढौरा की तरफ वाया लक्सर हरिद्वार भेजा जाएगा और बैरागी कैंप पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।
पंजाब-हरियाणा से स्नान के लिए आने वाले वाहन मंडावर, भगवानपुर, सालियर व बिझोली चौक से होते हुए नगला इमरती, कोर कॉलेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा से हरिद्वार आकर अलकनंदा होटल के पास।


दबाव बढ़ने पर ये वाहन भी बैरागी कैंप पार्किंग भेजे जाएंगे। नजीबाबाद से स्नान के लिए आने वाले छोटे वाहन चंडी चौक से दीनदयाल, पंतद्वीप व चमगादड़ टापू पर खड़े किए जाएंगे।
वाहनों का दबाव बढ़ने पर नजीबाबाद से स्नान के लिए आने वाले वाहन 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
देहरादून व ऋषिकेश से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान व पार्किंग देहरादून, ऋषिकेश, नेपाली फार्म, रायवाला व दूधाधारी तिराहा से होकर मोतीचूर पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।
सिडकुल व भेल शिवालिक नगर की ओर से स्नान के लिए आने वाले वाहन भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे।
दिल्ली की तरफ से आने वाली समस्त पर्यटक बस, ट्रैक्टर ट्रॉलियों को ऋषिकुल मैदान व सेफ पार्किंग, हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा।

ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शाओं के लिए ये होगी व्यवस्था
शहर में यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/विक्रम को जयराम मोड से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा।
ज्वालापुर से आने वाले ऑटो/विक्रम, ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे। जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम व ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे।
कनखल से आने वाले ऑटो/विक्रम, ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे। बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जाएंगे।
हिल बाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम व ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here