हरिद्वार, मंगलौर और बद्रीनाथ चुनाव के एग्जिट पोल पर लगी रोक

0
18

हरिद्वार, उत्तराखंड के मंगलौर और बद्रीनाथ में चुनाव होने हैं जिसको लेकर सभी राजनीति पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कस ली है वहीं चुनाव प्रचार के लिए अपने दिग्गज नेताओं को दोनों स्थान पर भेजना शुरू कर दिया है ताकि वह अपनी आवाज से वोटरों को लुभा सके वही आज बद्रीनाथ और मंगलौर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट और ओपिनियन पोल पर रोक लगा दी गई है

मिली जानकारी अनुसार चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को होने जा रहे बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से चमोली और हरिद्वार के जिलाधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया।

आयोग ने ये भी स्पष्ट किया है कि मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय से लेकर 48 घंटे पूर्व की अवधि के अंतर्गत किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ओपिनियन पोल या अन्य सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी चुनावी प्रकरण को प्रदर्शित करना प्रतिबंधित रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here