उत्तराखंड,405 केंद्रों पर हुई पीसीएस प्री परीक्षा

0
37

हरिद्वार,UKPSC: राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से उत्‍तराखंड के 24 शहरों के 405 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक आयोजित की जा रही है। अभी पहली पाली की परीक्षा चल रही है। जो 12 बजे संपन्न होगी। परीक्षा में 149500 अभ्यर्थी पंजीकृत है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को होने वाली परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्र ऐसे बना दिए गए हैं, जहां पहुंच पाना अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। मुख्य सड़कों से दो से ढाई किलोमीटर की दूरी पर स्थित इन परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

परीक्षा दो सत्रों में सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक 405 केंद्रों पर आयोजित की गई।

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि कुल पंजीकृत 1,49,509 अभ्यर्थियों में से प्रथम सत्र में 71,264 अभ्यर्थी उपस्थित और 78,245 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 47.67 रहा। द्वित्तीय सत्र में 69,992 अभ्यर्थी उपस्थित और 79,517 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वित्तीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 46.81 रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here