हरिद्वार, कांवड रूट पर चादर से ढकी मस्जिद और मजार प्रशासन की गले की बनी फांस

0
57

हरिद्वार, इस वक्त कावड़ रूट पर आने वालीवाली तमाम मस्जिद और मजरे चादर से ढक दी गई है जो अब प्रशासन गले की फांस बन गई आपको बता दे कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था की कावड़ पटरी पर पड़ने वाले दुकानदार अपने दुकान के सामने नेम प्लेट लगाएंगे इसके बाद उत्तराखंड में भी यह नियम लागू कर दिया गया था अभी यह विवाद थमा भी नहीं था कि प्रशासन ने कावड़ पटरी यात्रा पर पड़ने वाली तमाम मस्जिद और मजरे चादर से ढक दी इसके बाद एक बार फिर माहौल गर्मा गया ज्वालापुर के रामनगर कॉलोनी स्थित मस्जिद और दुर्गा चौक के पास स्थित मजार के गेट पर बड़ा तिरपाल लगाया गया है. हालांकि इससे पहले कांवड़ यात्रा के दौरान मस्जिद और मजार को कभी नहीं ढका गया है. मजार और मस्जिद के मौलाना प्रशासन के इस फैसले से अनजान है.

मौलाना का कहना है कि इस संबंध में उनसे कोई बात नहीं की गई है, जबकि कई दशकों से यहां से कांवड़िए गुजर रहे हैं और कांवड़िया मजार के बाहर पेड़ की छाया में आराम भी करते हैं. मामले में प्रशासनिक अधिकारी बात करने से बच रहे हैं.
हालांकि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि कांवड़ यात्रा व्यवस्थित रूप से चले इसके लिए मस्जिद और मजारों को ढका गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here