हरिद्वार, उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दो दिन पहले रेड अलर्ट जारी कर दिया था जिसके चलते स्कूलों की छुट्टियां भी कर दी गई वहीं आज हरिद्वार में भी शाम 4:00 बजे से लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जल भराव हो गया वहीं हर की पौड़ी से लेकर ज्वालापुर कटरा बाजार तक पानी ही अपनी नजर आ रहा है हरिद्वार में इस समय कावड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है वहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है जिसके चलते आज बारिश के कारण सुखी नदी में अचानक पानी आने से एक कावड़ियों का ट्रक पानी के तेज बाहों में बह गया गली में दिया रही कि ट्रक के अंदर कोई भी कावड़िया मौजूद नहीं था नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
मिली जानकारी अनुसार मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत हनुमान मंदिर के निकट पहाड़ से मलबा और बोल्डर आने से मुख्य मार्ग बंद हो गया। सड़क बंद होने से दोनों तरफ वाहन चालक फंस गए। मसूरी निवासी मनुजय टम्टा ने बताया कि देहरादून से मसूरी के लिए बस से निकला था।
शाम छह बजे पहाड़ से मलबा और बोल्डर गिरने से सड़क बंद हो गई। लोनिवि के एई राजेन्द्र पाल ने बताया कि मलबा हटाने के लिए जेसीबी और बोल्डर को काटने के लिए मशीन भेजी गई है। देर रात तक सड़क खुलवाने का प्रयास जारी रहा।