हरिद्वार,बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम अपने निजी दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्हें देखने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोनू निगम ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उनके साथ खुलकर बातचीत की। फैंस ने न केवल उनसे बातें कीं बल्कि उनके साथ जमकर तस्वीरें भी खिंचवाईं।
मां गंगा से आध्यात्मिक लगाव होने के कारण सोनू निगम अक्सर ऋषिकेश आते रहते हैं। खबरों के मुताबिक गुरूवार देर शाम सोनू निमग ऋषिकेश पहुंचे और देर रात तक गंगा किनारे घूमे। इस बाद उन्होंने देहरादून तिराहे पर स्थित एक प्रसिद्ध भोजनालय में खाना खाया।
भोजनालय के संचालक सचिदानंद शर्मा ने बताया कि सोनू निगम जब भी ऋषिकेश आते हैं तो उनके भोजनालय में ही भोजन करते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी और फोटो ली और काफी देर तक बातचीत भी की। इस दौरान प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।