सतगुरु की शिक्षाओं को अपनाने से जीवन को मिला नया दृष्टिकोण

0
57

15 सितंबर 2024 को ज्वालापुर ब्रांच बहादराबाद में एक भव्य निरंकारी महिला संत समागम का आयोजन सतगुरु माता सुदीक्षा हरदेव महाराज जी की अनंत कृपा से सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मसूरी से आदरणीय ज्ञान प्रचारक बहन सविंदर कौर जी ने सतगुरु माता जी की शिक्षाओं को साझा किया और बताया कि कैसे महिलाएं सतगुरु के मार्गदर्शन में अपने घरों को स्वर्ग बना रही हैं और समाज में भाईचारा, मानवता की सेवा और सबके कल्याण की भावना का संचार कर रही हैं।

बहन सविंदर कौर ने विस्तार से बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से परमात्मा के दर्शन करने के बाद जीवन का दृष्टिकोण पूरी तरह बदल जाता है। इस परिवर्तन से न केवल जीवन सुखमय होता है, बल्कि व्यक्ति अपने आस-पास के वातावरण को भी आनंदित करता है। उन्होंने महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सतगुरु की शिक्षाओं को अपनाकर वे न केवल अपने घरों को स्वर्ग बना रही हैं, बल्कि समाज में मानवता और सेवा की भावना भी उत्पन्न कर रही हैं।

मसूरी ज़ोनल इंचार्ज हरभजन सिंह एवं ज्वालापुर ब्रांच के मुखी महात्मा श्री मंगत राम जखमोला जी ने इस अवसर पर संगत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सतगुरु की कृपा से ब्रांच के भाई-बहनों ने मिलकर इस सत्संग को सफल बनाने में समर्पण और तत्परता से कार्य किया। हरिद्वार क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाई-बहनों ने आकर इस पवित्र सत्संग का लाभ उठाया और सतगुरु के आशीर्वाद के पात्र बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here