रूड़की रेस्टोरेंट मे खाना खाने पहुंचे परिवार के सदस्य डोसा सांभर मे निकली मरी हुई छिपकली जमकर हंगामा

0
33

हरिद्वार, यदि आप कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं और खाने के शौकीन हैं तो रेस्टोरेंट पर खाने का ऑर्डर देने के समय खाने को सही तरह चेक कर जाए कर लें कहीं आपके खाने में तो नहीं निकल जाएगा कोई जहरीला जीव जी हम बात कर रहे हैं रुड़की के एक रेस्टोरेंट की जहां एक परिवार के चार सदस्य खाना खाने के लिए पहुंचे वही सांभर डोसा का ऑर्डर देने के बाद जब ऑर्डर टेबल में पहुंचा तो सांभर में मरी हुई छिपकली निकल गई जिसकी युवक ने पूरी वीडियो बना ली और जमकर हंगामा काटा वही यह पूरा मामला खाद विभाग के पास पहुंचा

मिलि जानकारी अनुसार नीलम टाकीज के पास साउथ फ्यूजन रेस्टोरेंट में एक परिवार के चार लोग पहुंचे थे। उन्होंने डोसा और सांबर का आर्डर किया था। आरोप है कि जैसे ही प्लेट में सांबर डाला गया तो उसमें छिपकली मरी हुई पड़ी मिली। इससे परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। उन्होंने हंगामा कर दिया। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी।

रुड़की सिविल अस्पताल के चिकित्साधिकारी डा. रजत सैनी के अनुसार छिपकली आमतौर पर जहरीली नहीं होती है, लेकिल इसकी कई प्रजातियां हैं जो खतरनाक हो सकती हैं। सामान्य श्रेणी की छिपकली के अवशेष अगर गलती से कोई खा लेता है तो उसे उल्टी, चक्कर और जी मिचलाने जैसी परेशानी हो सकती है। ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति को तुरंत चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here