संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आग, बड़ा नुकसान होने की आशंका

0
116

सोमवार सुबह संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग बुझाने में दमकल की 7 गाड़ियों की मदद ली गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर यह आग लगी थी, जिस पर दमकल की 7 गाड़ियों ने कुछ ही देर में काबू पा लिया।

संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है और फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आग मामूली बताई जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के एक कमरे में आग लग गई थी, लेकिन आग से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। दमकल की गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here