उतराखंड-:लूट गया बाबा 90लाख कि ठगी का शिकार हुआ बाबा

0
152

देहरादून मे एक बाबा को माँ बेटे ने मिलकर करोडो रुपए चुना लगाया पहले दोनो बाबा के भगत बने और फिर खेल शुरू देहरादून के नेहरू कालोनी मे रहने वाले माँ बेटे ने मिलकर माँ मंशा देवी मंदिर के पूर्व मे रहे अध्यक्ष और निरंजन अखाड़े के पूर्व सचिव रामानंद पूरी से 44लाख कि नगदी ब 90लाख कि धोखाधडी कि गयी

मिली जानकारी के अनुसार माँ मंशा देवी मंदिर के पूर्व मे रहे अध्यक्ष और निरंजन अखाड़े के पूर्व सचिव रामानंद पूरी से 44लाख कि नगदी ब 90लाख कि धोखाधडी का मामला सामने आया है जिसमे पुलिस ने माँ बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

बताया जा राहा है कि कुछ दिन पहले रामानंद पूरी कि तब्यत खराब हो गयी जिसके चलते नीलम शर्मा ब उनका बेटा उनको अपने साथ देहरादून ले गये थे जँहा उनके लिए एक कमरे के निर्माण कि बात नीलम ने कही थी जिसके चलते मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष रवींद्र पूरी ने 44लाख रुपए रामानंद पूरी के खाते मे डाले थे और उन्हे देहरादून से हरिद्वार आने जाने के लिए कार भी दी जून 2018मे नीलम शर्मा और उनका बेटा अभिषेक शर्मा मनसा देवी मंदिर के कमरे गए और वहां से एक हीरो का हार जिसकी कीमत 20लाख रुपए है 4सोने कि चेन और कीमती कागजात ले गये

तब्यत अधिक खराब होने के कारण रवींद्र पूरी और दीपक रामानंदपूरी को नीलम के पास से ले आये जिसके बाद वो उनको अलीगढ़ ले गये जँहा उनका इलाज किया गया और जब वो वापस आये तो उनको मालूम हुआ कि नीलम शर्मा ने उनके खाते से 44लाख रुपए निकाल लिए जिसके बाद उनसे ये वापस करने को कहाँ तो उन्होने नही दिया और तो बाबा कि गाड़ी भी अपने नाम करा ली ‘
कोतवाली अमरजीत सिहं ने बताया कि नीलम शर्मा और उनके बेटे के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर लिया है बाकी कार्रवाही जांच के बाद होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here