हरिद्वार, सिडकुल थाना क्षेत्र मे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ दो बदमाश घायल

0
42

हरिद्वार, हरिद्वार में इस समय लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी है वही कल देर रात चेकिंग के दौरान दो बदमाश आते दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई मे बदमाश के पैर में गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

मिली जानकारी अनुसार , बृहस्पतिवार की रात सिडकुल क्षेत्र में कर्मचारियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद बागपत निवासी आयुष तोमर और कपिल विश्नोई ने तमंचे से फायरिंग कर डाली थी। जान बचाने के लिए कर्मचारी जब एकम्स फैक्टरी के अंदर घुसे तो आरोपी पीछा करते अंदर ही जा पहुंचे थे और वहां भी फायरिंग कर दी थी, जिससे फैक्टरी में अफरा तफरी मच गई थी।
छर्रे लगने से फैक्टरी के सुपरवाइजर सहित पांच से अधिक लोग घायल गए थे। सिडकुल पुलिस रात से ही बदमाशों की खोजबीन में जुटी हुई थी। शुक्रवार की सुबह सिडकुल क्षेत्र में पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो बदमाशों के पैरों में गोली जा लगी। पूछताछ में आरोपियों के पास से तमंचे और कारतूस बरामद हुए आगे कार्रवाई जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here