हरिद्वार, उत्तराखंड के लिए खुशखबरी अब सर्दियों में नहीं झेलनी होगी बिजली कटौती भले ही आप गर्मी में पसीने से लतपत रहे लेकिन सर्दियों में आपको बिजली कटौतियों को नहीं झेलना होगा उत्तराखंड को केंद्र से 480 मेगावाट बिजली मिली है केंद्र ने उत्तराखंड को आवंटित अतिरिक्त बिजली कोटे में 180 मेगावाट की वृद्धि कर समयावधि को भी 30 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है।
मिली जानकारी अनुसार केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दूसरी बार बिजली का तोहफा दिया है 26 सितंबर को उत्तराखंड को 31 मार्च तक के लिए 300 मेगावाट बिजली का कोटा उपलब्ध हुआ था वही अब केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 30 जून 2025 तक 180 मेगावाट बिजली का कोटा उपलब्ध कराया है जिसके चलते अब उत्तराखंड को 480 मेगावाट बिजली उपलब्ध करा दी गई है वहीं अब सर्दियों में बिजली संकट से काफी हद तक राहत मिलेगी
उत्तराखंड को केंद्रीय पूल से 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार। केंद्रीय पूल से 480 मेगावाट बिजली मिलने से अब प्रदेशवासियों को शीतकाल में भी बिजली निर्बाध मिलती रहेगी।